Message From Manager
प्रबंधक संदेश , शिक्षा के संस्कार द्वारा ही परिवार समाज राष्ट्र रुपी भवन की नींव स्थाई और सुद्दृद होती है इस कार्य में शिक्षा संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है जहां छात्र और शिक्षक संस्था की आत्मा है वही प्रबंधक समिति का भौतिक दायित्व कम नहीं होता है मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत अकल्पनीय योगदान दे रहे ज्ञान से देदीप्यमान लगसमा कन्या इंटर कॉलेज गोंडा की पावन भूमि पर चहूं दिसीय ज्ञान की रश्मि का ज्योतिपुंज बनकर अंधकार को दूर कर रहा हूं छात्रों के लिए अहर्निश प्रयास रत्न विद्यालय के लिए समर्पित सुयोग्य प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना सिंह जी के कुशल नेतृत्व का कार्य संपादन एवं गुरुजनों, कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और शिक्षा उन्नयन के लिए बढ़ते कदम मेरे लिए वास्तविक पूंजी है ईश्वर से मेरी ऐसी कामना है कि यह नित नई ऊंचाइयों का स्पर्श करते रहे!
चौधरी नरेंद्र सिंह जी
( प्रबन्धक )