Loading...
“You can get everything in life you want if you will just help enough other people get what they want.”
Message From Principal

गोंडा क्षेत्र का नाम सुनते ही हमारा ध्यान लगसमा कन्या इंटर कॉलेज गोंडा की ओर खिंचा चला जाता है क्योंकि यह शिक्षा जगत में ऐसी जगह है जिसकी छवि अद्वितीय है किसी भी शिक्षण संस्थान के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षार्थी ,शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रधानाचार्य एवं प्रबंध तंत्र में अच्छा तालमेल होना अति आवश्यक है मुझे प्रधानाचार्या पद पर कार्य करते हुए 3 वर्षों में मैंने इस दिशा में बहुत प्रयास किया परंतु अभी तक मैन जो सफलता प्राप्त की उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि विद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मैंने जो सपने देखे उनको पूरा करने का प्रयास कर रही हूं विद्यालय के सुयोग्य एवं ऊर्जावान प्रबंधक श्री नरेंद्र चौधरी जी का पूर्ण सहयोग मुझे हमेशा मिला है अंत में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देती हूं कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाएं एवं विद्यालय का नाम रोशन करें!

Smt Anjana Singh
M.A. Sanskrit & English B.ed.

Important Links